,
संजय मिश्रा
,
पूजा पांडे
,
सोनल झा
,
हर्षिता पांडे
,
गगन गुप्ता
और
बादल राजपूत
और
अक्षय दित्ती
,
अर्पित गर्ग
,
कुमार अभिषेक
और
शिव आर्यन
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा की फिल्म ‘वध’ जब रिलीज हुई, तो इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए संजय मिश्रा को सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिली, उन्हें व फिल्म बनाने वालों को पुरस्कार भी मिले। संजय मिश्र ने सबका आभार वक्त करते हुए जवाब दिया, ‘धन्यवाद, कहां देखे?’ ये संजय मिश्रा की पीड़ा है जो शब्दों में बयां हो ही गई। हाल ही में मुंबई में हुए फिक्की फ्रेम्स के दौरान सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि कथ्य आधारित अच्छी फिल्में दर्शकों तक पहुंचें, इसके लिए एक ओटीटी की संकल्पना पर मंत्रालय विचार कर रहा है। लेकिन, बात उसके बाद फिर आई गई हो गई और जो देसी विदेशी ओटीटी देश में इन दिनों सक्रिय हैं, वहां ‘अच्छी’ सामग्री की समझ रखने वाले लोग गिनती के हैं। हालत ये है कि करीब सात साल पहले बनी संजय मिश्रा की फिल्म ‘कोट’ इस हफ्ते देश के गिनती के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। और, सवाल फिर वहीं है कि ऐसी फिल्मों को दर्शक देखें कहां?

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
GIPHY App Key not set. Please check settings