,
अमीषा पटेल
,
उत्कर्ष शर्मा
,
सिमरत कौर
,
लव सिन्हा
और
मनीष वाधवा
,
कमल मुकुट
और
अनिल शर्मा
सीक्वल फिल्मों का हिंदी सिनेमा में क्रेज बने रहना न सिर्फ फिल्म कारोबार के लिए शुभ संकेत है बल्कि ये इस बात का भी प्रमाण है कि बड़े परदे का तिलिस्म अपने अलग अंदाज में ही दर्शकों पर असर करता है। इस शुक्रवार रिलीज हुई दोनों फिल्में सीक्वल ही हैं। अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अभिनीत ‘ओएमजी 2’ हालांकि 11 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘ओमएमजी’ की कहानी से बिल्कुल अलग है, वहीं ‘गदर 2’ उसी कहानी को आगे बढ़ाती है जो दर्शकों ने 22 साल पहले फिल्म ‘गदर’ में देखी थी। सीक्वल फिल्मों के साथ एक बात और है और वह है फिल्म से दर्शकों को बनने वाली अपेक्षाएं। निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर’ ने जो इतिहास बॉक्स ऑफिस पर रचा, उसे दोहराने की उम्मीद इस बार भी इसे बनाने वाली कंपनी जी स्टूडियोज और इसे निर्देशित करने वाले अनिल शर्मा दोनों को है।

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
GIPHY App Key not set. Please check settings