इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को हर कोई संजू बाबा के नाम से जानता है। उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जो आज उनके लिए पहचान बन चुकी है। वैसे उनकी लाइफ बड़े स्ट्रगल से भरी रही है। आज वो 64 साल के हो गए है और अपना जन्मदिन मना रहे है।
हालांकि संजय दत्त को असली पहचान मिली सुभाष घई की साल 1993 में आई फिल्म ‘खलनायक’ से। वैसे इस फिल्म से पहले भी कई फिल्में कर चुके थे लेकिन कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर खलनायक ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे और संजय दत्त रातो रात स्टार बन गए थे। इस फिल्म में संजय के अलावा जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित भी लीड रोल में नजर आए थे।
इस फिल्म में संजय दत्त ने नेगेटिव किरदार निभाकर इतिहास रच दिया था। वैसे इस फिल्म के लिए पहली पसंद आमिर खान थे, लेकिन उस दौर में हर कोई नेगेटिव रोल करने से डरता था और इस फिल्म के लिए आमिर ने मना कर दिया और ये फिल्म संजय दत्त को मिल गई और यही से उनको नई पहचान मिल गई।
pc- naidunia.com
GIPHY App Key not set. Please check settings