,
अर्जुन माथुर
,
विजय राज
,
मोना सिंह
,
निनेत्र हल्दर
,
इश्वाक सिंह
,
कल्कि केकलां
,
जिम सर्भ
,
संजय कपूर
और
शिवानी रघुवंशी आदि
,
जोया अख्तर
और
और रीमा कागती
,
अलंकृता श्रीवास्तव
,
नीरज घेवन
,
जोया अख्तर
और
और रीमा कागती
,
रितेश सिधवानी
,
जोया अख्तर
और
और रीमा कागती
भाई बहन की जोड़ी के तौर पर फरहान अख्तर और जोया अख्तर का हिंदी सिनेमा में तोड़ नहीं है। दोनों में एक खासियत ये तो है कि दोनों जो भी बनाते हैं पूरी तसल्ली से बनाते हैं। अब वेब सीरीज ‘मेड इन हेवेन’ के दूसरे सीजन को ही ले लीजिए। पूरे पांच साल बाद आया है। लेकिन, लगता नहीं कि इतना लंबा वक्फा हो गया, पहला सीजन देखे हुए। जोया अखतर की जोड़ीदार रीमा कागती को भी कागज पर कहानियों को मजबूत करने का चस्का सा है। साथ में नीरज घेवन और अलंकृता श्रीवास्तव भी हैं। चारों की चमकीली दुनिया है वेब सीरीज ‘मेड इन हेवेन’ का दूसरा सीजन। कहानी वही है शादी का प्रबंध करने वाले दो युवाओं की जिनकी अपनी अपनी निजी जिंदगियों का भूचाल अब तक थमा नहीं हैं। कंपनी की माली हालत पिछले सीजन में जहां आकर अटकी थी, इस बार कहानी वहीं से आगे बढ़ती है।

– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
GIPHY App Key not set. Please check settings