,
यामी गौतम
,
पवन मल्होत्रा
,
अरुण गोविल
,
बृजेंद्र काला
और
अक्षय कुमार
,
विपुल डी शाह
,
अश्विन यर्डे
,
अजित अंधारे
,
ज्योति देशपांडे
और
आदि
पहले तो ये कि फिल्म ‘ओएमजी 2’ यानी कि ‘ओह माय गॉड 2’ अक्षय कुमार की फिल्म नहीं है। ये फिल्म है पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की। अभिनेता अक्षय कुमार यहां उत्प्रेरक की भूमिका में हैं। कैटलिस्ट समझते हैं ना। और, उनके चक्कर में ही ये फिल्म केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी कि सेंसर बोर्ड के निशाने पर भी आई। फिल्म देखने के बाद अगर कोई एक लाइन का रिव्यू इस फिल्म का मुझसे पूछे तो मैं तो यही कहूंगा ये फिल्म देखने वाली परीक्षण समिति यानी सेंसर बोर्ड की एग्जामिनिंग कमेटी के सभी सदस्यों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर देना चाहिए। सेंसर बोर्ड में सिनेमा की समझ रखने वालों लोगों को रखा जाना चाहिए जो बदलते समाज के बदलते आदर्शों और बदलती सामाजिक जरूरत को समझ सकते हों और इस दिशा में प्रयास करने वाले सिनेमा को प्रोत्साहित करने की सोच रखते हों।

– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
GIPHY App Key not set. Please check settings