इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘ओएमजी-2’ 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है, लेकिन इस फिल्म के लिए मुसीबते है की कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो महाकाल मंदिर के पुजारियों ने 10 दिन में दूसरी बार इस फिल्म पर आपत्ति जताई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुजारियों का कहना है कि इस फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किए गए सभी दृश्य को तत्काल हटा लेना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिल्म मैकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। खबरें है की अगर फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया और अश्लीलता परोसने के साथ महाकाल मंदिर के शॉट दिखे तो देशभर में फिल्म निर्माता, निर्देशक और एक्टर अक्षय कुमार के खिलाफ प्रदर्शन होगा।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार 11 जुलाई को ओ माय गॉड-2 का टीजर रिलीज हुआ था। सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज डेट पर रोक लगाते हुए फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा था। वहीं सेंसर बोर्ड के इस एक्शन पर 18 जुलाई को पुजारियों ने कहा था कि आपत्तिजनक शॉट्स और डायलॉग्स फिल्म से हटा लिए जाएं। साधु-संतों को दिखाकर ही फिल्म रिलीज की जाए।
pc- jansatta
GIPHY App Key not set. Please check settings