in

RARKPK Review: इफरात की अमीरी के चौंधिया देने वाले मुलम्मे में लिपटे दर्जनभर संदेश, अब यही बॉलीवुड है..

Hinduwire thumbnail png
Hinduwire.com

Movie Review
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

कलाकार
रणवीर सिंह
,
आलिया भट्ट
,
धर्मेंद्र
,
जया बच्चन
और
शबाना आजमी

लेखक
इशिता मोइत्रा
,
शशांक खेतान
और
सुमित रॉय

निर्देशक
करण जौहर

निर्माता
हीरू यश जौहर
,
करण जौहर
और
अपूर्व मेहता

रिलीज
28 जुलाई 2023

रेटिंग
2.5/5

धर्मा प्रोडक्शंस की नई फिल्म है ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’। निर्देशक हैं करण जौहर जिन्हें हिंदी फिल्में निर्देशित करते करते 25 साल हो गए हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 2016 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म भी बनकर पिछले साल अगस्त में ही पूरी हो गई थी। फिल्म में वह सब कुछ है जिसके चलते हिंदी सिनेमा को पश्चिमी मीडिया ने बॉलीवुड कहना पुकारना शुरू किया। कहानी का सार दो बुजुर्गों की अधूरी प्रेम कहानी है और विस्तार है मौजूदा दौर के दो विपरीत ध्रुवों जैसे किरदारों का हाहाकार मचाता प्यार। दोनों को एक दूसरे के परिवारों का भरोसा जीतना है और ‘एक दूजे के लिए’, ‘टू स्टेट्स’ जैसी गलियों से गुजरती हुई ये फिल्म उस चौराहे पर आकर सारे किरदारों को एक साथ ले आती है, जहां से बचकर गुजरना किसी के बस की बात नहीं है।

Rocky Aur Ranii Ki Prem Kahaani Review in Hindi by Pankaj Shukla Karan Johar Ranveer Singh Alia Bhatt

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

आठ बजे के शो का असल एहसास
करण जौहर की फिल्म हो और किस फिल्म कलाकार के बूते की बात है कि वह इसका ईमानदारी से विश्लेषण कर सके। तो रिलीज से तीन दिन पहले से ही इसकी तारीफों के कसीदे गढ़े जा रहे हैं। प्रेस शो से ऐन पहले फोर स्टार वाला रिव्यू सोशल मीडिया पर तैरता है। प्रेस शो ऐसी शाम को है जब मुंबई में आसमान मूसलाधार बरस रहा है। रिलीज के दिन का पहला शो सुबह आठ बजे है। ऑनलाइन बुकिंग में जितनी सीटें फुल दिखी थीं, सिनेमाघर पहुंचने पर उतने लोग दिखाई नहीं देते। 160 करोड़ रुपये सिर्फ फिल्म को बनाने में लगे हैं। करीब 20 करोड़ रुपये बताते हैं कि इसके प्रचार और सिनेमा हॉल में फिल्म को कम से कम दो हफ्ते लगाए रखने के लिए भी खर्च हो चुके हैं। मतलब 18 करोड़ रुपये से कम की ओपनिंग फिल्म के नाम पर बट्टा लगा सकती है। करीब पौने तीन घंटे की फिल्म में वह सब कूट कूटकर भरा है जिसे देखने के लिए ‘ओपनहाइमर’ जैसी फिल्मों पर लट्टू हो रही पीढ़ी को सिनेमाघरों तक खींचकर लाना बहुत मुश्किल है। फिर भी..

Rocky Aur Ranii Ki Prem Kahaani Review in Hindi by Pankaj Shukla Karan Johar Ranveer Singh Alia Bhatt

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

धीरज, धरम, मित्र अरु नारी की परख
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ देखना अपने ही धैर्य का इम्तिहान लेने जैसा है। रंधावा और चटर्जी परिवारों के बीच पारिवारिक संस्कारों, लोक व्यवहारों और विचारों का ये सीधा मुकाबला है। रॉकी कुपढ़ है। और, रानी जमाने को आइना दिखाने की कोशिश करती बाला। दोनों का अपना अपना पेशा है। पेशे के हिसाब से दोनों के किरदार लिखे गए हैं। बस लेखक ये समझाना भूल जाते हैं कि रॉकी के परिवार के पास जब इतना पैसा है तो फिर उन्होंने अपने बेटे को कायदे से पढ़ाया लिखाया क्यों नहीं। इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने भर भरकर उपदेश कहानी में ठूंसे हैं। महिला सशक्तिकरण से लेकर लिंगभेद, सामाजिक विभेद और वर्णभेद तक सब कुछ इस कहानी में है, बस इफरात की अमीरी के चौंधिया देने वाले मुलम्मे के साथ।

Rocky Aur Ranii Ki Prem Kahaani Review in Hindi by Pankaj Shukla Karan Johar Ranveer Singh Alia Bhatt

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

ढीली शुरुआत के अंत में अटका तिलिस्म
दर्शकों को अपनी पकड़ में लेने में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ कोई 50 मिनट यूं ही गुजार देती है। दर्शक अपनी सीट में कसमसा रहे हैं। कुछ आपस में बतिया भी रहे हैं। फब्तियां भी कसी जा रही हैं। आम दर्शकों के साथ फिल्म देखने का यही अनुभव है। यहां पास में बैठा दर्शक पहले से तय परिणाम के साथ फिल्म नहीं देख रहा। उसे जो सामने परदे पर दिख रहा है, वह उसे वैसे ही ग्रहण कर रहा है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के आपसी संवाद कई बार लगता ही नहीं कि दो संभ्रांत परिवारों के बच्चों के बीच होने वाली बातचीत है। यूं भी लगता है कि जैसे दोनों के ‘गली बॉय’ वाले किरदार बस शानदार कपड़े पहनकर दो अमीर घरानों में चले आए हैं। रानी को ज्ञान देते रहने की बीमारी सी है और रॉकी को देखकर लगता है कि वह फिल्म ‘कोई मिल गया’ के रोहित मेहरा का बिगड़ा हुआ संस्करण है।

Mahal Joy Bimal Roy Review: बिमल रॉय के बेटे ने सिनेमाघर में देखी ‘महल’, सोशल मीडिया पर लिखा तीखा रिव्यू

Rocky Aur Ranii Ki Prem Kahaani Review in Hindi by Pankaj Shukla Karan Johar Ranveer Singh Alia Bhatt

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

पिक्चर तो है, सिनेमा गायब है..

निर्देशक करण जौहर के लिए फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का चलना बहुत जरूरी है। बतौर निर्माता उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस पिछले 10 साल में 40 के करीब फिल्में बना चुकी है। इनमें से कितनों के नाम दर्शक तुरंत गिना सकते हैं, कहा नहीं जा सकता। लेकिन, थोक में बनने वाली इन फिल्मों पर फुटकर बाजार में उतरी ओटीटी कंपनियां लहालोट रही हैं। सिनेमा अब सिर्फ कारोबार है। सामाजिक सद्भावना, सामूहिक मनोरंजन और समावेशी संस्कृति इसकी झोली से कब की छिटक चुकी हैं। टीजर से लेकर ट्रेलर तक के व्यूज, पहले दिन की ओपनिंग, फिर पहले वीकएंड का कलेक्शन, सारा ध्यान अब इसी पर है। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ भी इसी खेप की फिल्म है। चटक रंग हैं। तड़क भड़क है। नृत्य में मशीनी मुद्राएं हैं। चेहरों पर पुते मेकअप में छिपी कुंठाएं हैं, बस नहीं है तो सिनेमा की वह आत्मा जो कभी खुद करण जौहर के सिनेमा की जान हुआ करती थी। अब तो बस एक शोरूम है जिसमें बीती सदी के सितारों से लेकर नई सदी के वरुण धवन, सारा अली खान, अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर तक सब बस सजे हुए हैं…

Avatar of News Desk

Written by News Desk

News Desk is a group of professional authors having more than 11+ years experience in the entertainment, Politics, Technology, Movie Critics and Sports industry and has excelled throughout her professional life. This team of excellent writer provides accurate and well researched facts and breaking news to Hinduwire.com readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings