,
आलिया भट्ट
,
धर्मेंद्र
,
जया बच्चन
और
शबाना आजमी
,
शशांक खेतान
और
सुमित रॉय
,
करण जौहर
और
अपूर्व मेहता
धर्मा प्रोडक्शंस की नई फिल्म है ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’। निर्देशक हैं करण जौहर जिन्हें हिंदी फिल्में निर्देशित करते करते 25 साल हो गए हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 2016 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म भी बनकर पिछले साल अगस्त में ही पूरी हो गई थी। फिल्म में वह सब कुछ है जिसके चलते हिंदी सिनेमा को पश्चिमी मीडिया ने बॉलीवुड कहना पुकारना शुरू किया। कहानी का सार दो बुजुर्गों की अधूरी प्रेम कहानी है और विस्तार है मौजूदा दौर के दो विपरीत ध्रुवों जैसे किरदारों का हाहाकार मचाता प्यार। दोनों को एक दूसरे के परिवारों का भरोसा जीतना है और ‘एक दूजे के लिए’, ‘टू स्टेट्स’ जैसी गलियों से गुजरती हुई ये फिल्म उस चौराहे पर आकर सारे किरदारों को एक साथ ले आती है, जहां से बचकर गुजरना किसी के बस की बात नहीं है।

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
GIPHY App Key not set. Please check settings