,
के विजय कुमार
,
टाइगर अशोक कुमार
और
सुनाद आदि
,
अपूर्वा बख्शी
,
किम्बरले हैसेट
और
सेल्वमणि सेल्वराज
और
मोनिषा त्यागराजन
वेब सारीज ‘द हंट फॉर वीरप्पन’ नेटफ्लिक्स को दक्षिण भारत से हुई मोहब्बत की नई बानगी है। ये कहानी कर्नाटक से लेकर तमिलनाडु तक फैली है और इसमें हाथी दांत की तस्करी के बीच शुरू हुई एक प्रेम कथा दर्शकों को भावुक करते हुए वहां पहुंचती है जहां से किसी भी अपराधी के लिए लौटने का, दो बच्चियों के पिता बनकर रहने का या फिर लंबी सैर पर जाने का कोई रास्ता नहीं होता। जिन जंगलों मे सूरज की किरणों को भी धरती तक पहुंचने में मशक्कत करनी होती हो। वहां पहुंचना किसी इंसान के लिए कितना मुश्किल होता होगा? ऐसे ही माहौल में एक दिन कंधे पर लाठी की तरह एक बंदूक रखे लंबी लंबी मूछों वाले 39 साल के एक दुर्दांत अपराधी का दिल गांव की एक 15 साल की किशोरी पर आ जाता है। वह पूछता है, मुझसे शादी करोगी। लड़की सहम सी जाती है। वह फिर कहता है, ना कह दोगी तो अपने दिल को पत्थर कर लूंगा और फिर किसी दूसरी लड़की से शादी की बात भी नहीं सोचूंगा। ये लड़की है अपने इलाके की अनिंद्य सुंदरी मुथुलक्ष्मी और मूंछों वाला अपराधी, कूसे मनिस्वामी वीरप्पन उर्फ वीरप्पन।

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
GIPHY App Key not set. Please check settings