इंटरनेट डेस्क। द कश्मीर फाइल्स के बाद एक साथ सुर्खियों में आए निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में एक बड़ा बयान देकर सबकों चौंका दिया है। उन्होंने कहा की वो दिवालिया हो चुके है और उन्होंने जीतना भी पैसा कमाया है वो सब खत्म हो चुका है। उन्होंने बताया कि वो अपनी अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को बनाने के बाद कंगाल हो चुके हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर ने कहा कि उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ से जो भी पैसा कमाया था, वो सबकुछ उन्होंने ‘द वैक्सीन वॉर’ में लगा दिया है। उन्होंने बताया कि वो अब कंगाल हो चुके हैं और अब अपनी अगली फिल्म बनाने के लिए उन्हें फिर से स्ट्रगल करना पड़ेगा।
वैसे खबरों की माने तो फिल्म द वैक्सीन वॉर इसी साल रिलीज होनी है। फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी सहित कई कलाकार नजर आएंगे। वैसे ये फिल्म पहले अगस्त के महीने में रिलीज होने जा रही थी, लेकिन अब ये फिल्म इस साल के कौनसे महीने में रिलीज होगी उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
pc- amar ujala
GIPHY App Key not set. Please check settings