इंटरनेट डेस्क। मानसून सीजन चल रहा है, लेकिन कुछ एक राज्यों को छोड़कर बारिश का दौर अभी कम ही है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 5 दिन तक देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।
इसके बाद एक बार फिर से देश के अन्य हिस्सों में एक सप्ताह तक बारिश कम होने की संभावना है। माौसम विभाग की माने तो उत्तर पश्चिम भारत में रविवार तक हल्की से मध्यम दर्जे कि बारिश दर्ज की जा सकती है। इस अवधि के दौरान हिमाचल प्रदेश में और 15 अगस्त तक उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
वहीं बात राजस्थान की करले तो यहां अभी बारिश का दौर शुरू नहीं होगा। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में 15 अगस्त के बाद ही बारिश हो सकती है। ऐसे में अभी यहां लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। तापमान 35 डिग्री के पार हो चुका है।
pc- theruralpress.i
GIPHY App Key not set. Please check settings